Uddhav Thackarey पर बरसी BJP, कहा- आतंकी Yakub Memon की कब्र को बनाया मजार, मार्बल-LED से सजाया |

2022-09-08 21

मुंबई में आतंकी याकूब मेमन की कब्र को मज़ार में तब्दील करने का आरोप बीजेपी ने लगाया है. बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की खामोशी पर भी सवाल उठाए हैं. साथ ही राहुल गांधी और शरद पवार से भी इसका जवाब मांगा है. बीजेपी का आरोप है कि उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री रहते हुए मुंबई में आतंकी याकूब मेमन की कब्र को मार्बल और LED लाइट्स से सजाकर मजार में तब्दील कर दिया गया. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मुंबई पुलिस ने कब्र से लाइट्स हटा दी हैं.


#YakubMemon #BJP #UddhavThackeray #RamKadam #MumbaiBombBlast #TigerMemon #HWNews

Videos similaires